छत्तीसगढ़ - 30 फीट गहरी खाई में गिरी मजदूरों से भरी ट्रैक्टर , 27 मजदूर घायल , 06 की हालत गंभीर
बलरामपुर , 14-11-2022 4:59:08 PM
बलरामपुर 14 नवम्बर 2022 - बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनोहरपुर में एक मजदूरों से ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई और लगभग 30 फिट नीचे खाई में जा गिरी। ट्रैक्टर में 30 मजदूर सवार थे जो धान और मक्के की फसल काटने के लिए खेत में जा रहे थे इस हादसे में 27 लोगों को काफी ज्यादा चोटें लगी हैं उनमें छह की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह सभी मजदूरों ट्रैक्टर में सवार होकर पौड़ीखुर्द जा रहे थे तभी रास्ते में उनका ट्रैक्टर लगभग 30 फीट गहरे नीचे खाई में जा गिरा और चारों तरफ चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर तत्काल पुलिस की टीम पहुंची और स्थानीय लोग भी पहुंचे और घायलों को तत्काल शंकरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जिसमें छह की हालत गंभीर थी उन्हें मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया है।



















