200 करोड़ की ठगी के केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को बेल या जेल , फैसला आज
नई दिल्ली , 11-11-2022 3:37:35 PM
नई दिल्ली 11 नवंबर 2022 - बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की रेग्युलर जमानत पर शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट फैसला सुनाएगी। गुरुवार को कोर्ट अपना फैसला नहीं सुना सका। अभी एक्ट्रेस को अंतरिम जमानत मिली है, जो 10 नवंबर को खत्म हो गई है। यह पूरा मामला 200 करोड़ रुपए की ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है।
आरोप है कि सुकेश चंद्रशेखर ने गलत तरीके से हासिल किए पैसे जैकलीन फर्नांडिस पर खर्च किए। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ केस दर्ज किया था। ED की ओर से लगातार जैकलीन फर्नांडिस को जमानत देने का विरोध किया जा रहा है। ED का कहना है कि जमानत मिलने पर जैकलीन फर्नांडिस सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकती है और विदेश भी भाग सकती है वहीं जैकलीन फर्नांडिस के वकील का कहना है कि अभिनेत्री जांच में पूरा सहयोग कर रही हैं।
गुुरुवार को सुनवाई के दौरान जैकलीन फर्नांडीज भी पटियाला हाउस कोर्ट में मौजूद रही। अभिनेत्री की ओर से वकील प्रशांत पाटिल पक्ष रखेंगे। गुरुवार की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ED के वकील से पूछा कि आरोप इतने संगीन हैं तो अब तक एक्ट्रेस को गिरफ्तार क्यो नहीं किया गया। जैकलीन पर आरोप है कि उन्हें सुकेश से मिलने के 10 दिनों के भीतर ही उसके आपराधिक इतिहास के बारे में बता दिया गया था। इसके बावजूद वो उससे सम्पर्क में रहीं और महंगे गिफ्ट लेती रहीं।

















