छत्तीसगढ़ - सामाजिक कार्यक्रम के दौरान आरक्षक की गोली मार कर हत्या , पुलिस जाँच में जुटी
दंतेवाडा , 2022-11-10 12:02:28
दंतेवाड़ा 10 नवंबर 2022 - दंतेवाड़ा जिले में आज सुबह अज्ञात व्यक्ति ने एक आरक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस मामले में बस्तर पुलिस घटना में माओवादियों के शामिल होने की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बस्तर पुलिस ने बताया कि मारडूम थाना क्षेत्र के रेखा घाटी एसेफ कैंप में पदस्थ आरक्षक नेवरु बेंजाम निवासी टुंडेर बुधवार शाम अपने परिजन के एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम मारीकोडरी गया था।
आज तड़के करीब 4ः30 बजे अज्ञात व्यक्ति ने गांव में स्थित एक आश्रम के पीछे आयोजित कार्यक्रम स्थल में आरक्षक नेवरु बेंजाम की गोली मारकर हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस इस घटना में माओवादियों का हाथ होने की आशंका जताई है. मामले की जांच में मारडूम पुलिस जुट गई है. बताया जा रहा कि इस वारदात को मारडूम थाना क्षेत्र से 10 किमी और रेखा घाटी कैंप से महज 06 किमी दूरी पर अंजाम दिया गया है।