सक्तीऔर बाराद्वार के रसूखदारों के यहाँ पड़े ED या IT की छापेमारी में अब तक क्या कुछ आया सामने , पढ़े इस खबर में
सक्ती , 10-11-2022 1:39:54 AM


सक्ती 09 नवंबर 2022 - 08 नवंबर 2022 मंगलवार को चन्द्र ग्रहण लगा था इस दौरान सभी मंदिर और धार्मिक स्थलों के दरवाजे बंद रहे लेकिन 09 नवंबर बुधवार को IT ( इनकमटैक्स ) या फिर ED ( एनक्रोचमेंट डिपार्टमेंट ) ने छत्तीसगढ़ में ग्रहण लगाया है , इस ग्रहण के दौरान मंदिर और धर्म स्थलों के दरवाजे तो खुले रहे लेकिन धन्ना सेठों के मकान भीतर से बंद हो गए और बाहर कमांडो तैनात कर दिए गए।
ED या IT की कार्यवाही आज दोपहर 01.30 से लेकर अब तक जारी है बाराद्वार में नटवर अग्रवाल , सक्ती में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल , कमलेश अग्रवाल , राहुल अग्रवाल , अरुण अग्रवाल , अंशुल अग्रवाल , आनंद अग्रवाल के ठिकानों पर अभी भी IT या ED की टीम मौजूद है और दस्तावेजो को खंगालने में जुटी हुई है , यह बड़ी कार्यवाही देर रात तक या फिर कल तक जारी रह सकती है।
अब इस कार्यवाही में क्या कुछ निकल कर सामने आता है यह तो बाद में पता चलेगा लेकिन लोगो की माने तो सक्ती और बाराद्वार में जितने भी जगह कार्यवाही हो रही है उसमें काफी कुछ निकल कर आएगा क्योंकि ये सभी बड़ी मछली है जो समुद्र के बजाय कुंए में रह कर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे थे लेकिन अब विभाग की नजर इन बड़ी मछलियों पर पड़ चुकी है जो काफी नुकसानदेह साबित हो सकती है।
इस खबर पर हमारी नजर बनी हुई है अधिक जानकारी और अपडेट के लिए बने रहे cgwebnews.in के साथ।