सक्ती के अलावा बाराद्वार में भी छापामार कार्यवाही , इस कॉन्ट्रेक्टर के घर पर दी है दबिस
सक्ती , 09-11-2022 9:54:33 PM


सक्ती 09 नवंबर 2022 - सक्ती में में एक साथ 06 जगहों पर छापेमारी के साथ बाराद्वार में भी छापामार कार्यवाही की गई है बाराद्वार में कॉन्ट्रेक्टर नटवर अग्रवाल के घर पर भी टीम मौजूद है , कमांडों को बाहर तैनात कर अधिकारी घर के भीतर मौजूद है और दस्तावेजों की जाँच में जुटे है , हालांकि अभी भी यह स्पष्ट नही है की यह छापेमारी ED की है या फिर IT की अधिकारी घरों के भीतर मौजूद है और कमांडो कुछ भी कहने से बच रहे है।