सक्ती - श्री अनुराग फैशन में ब्रांडेड कपड़ो का विशाल रेंज उपलब्ध , आकर्षक ऑफर के चलते उमड़ रही है ग्राहकों की भारी भीड़
सक्ती , 15-10-2022 2:10:34 AM
सक्ती 14 अक्टूबर 2022 - सक्ती के प्रतिष्ठित कपड़ा शोरूम श्री अनुराग फैशन में दीपावली के अवशर पर खरीददारी के लिए लोगो की भारी भीड़ उमड़ रही है , लोग ना सिर्फ खुले दिल से ब्रांडेड कपड़ो की खरदी कर रहे है बल्कि आकर्षक ऑफर का लाभ भी उठा रहे है।
श्री अनुराग फैशन के संचालक रितेश अग्रवाल ने बताया की उनके शोरूम श्री अनुराग फैशन में हर वर्ग के लोगो के लिए सभी ब्रांडेड कंपनियों के कपड़ो का आकर्षक और विशाल रेंज उपलब्ध है और श्री अनुराग के द्वारा दीपावली के अवशर पर हर नगद खरीदी पर निश्चित उपहार दिया जा रहा है।
बता दे की सक्ती सफेद महल के सामने संचालित श्री अनुराग फैशन विगत कई वर्षों से लोगो की पहली पसंद बनी हुई है , श्री अनुराग फैशन के द्वारा हर तीज त्यौहार के अवशर पर नगद खरीदी पर विशेष छूट के साथ निश्चित उपहार की स्कीम चलाई जाती है जो ग्राहकों को आकर्षित कर उन्हें उपहार के साथ कम कीमत पर लेटेस्ट फैशन के ब्रांडेड कपड़े उपलब्ध कराती है।


















