सक्ती - CM का बड़ा बयान , सक्ती में ही शक्ति है , और सरकार उसे और शक्तिशाली बनाएगी
सक्ती , 13-10-2022 11:35:16 PM
सक्ती 13 अक्टूबर 2022 - भेंट - मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बुधवार को सक्ती जिले के प्रवास पर पहुँचे मुख्यमंत्री ने गुरुवार को प्रेसवार्ता ली CM ने इस दौरान पत्रकारो के सवालों का जवाब देते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी जो कहती है उसे दिवास्वप्न नही बल्कि धरातल पर उतारती है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की नये सक्ती जिले का विकास तेजी से किया जाएगा सक्ती में ही शक्ति है माँ महामाया , माँ चंद्रसेनी , माँ अष्टभुजी का वास नवीन जिले सक्ती में ही है और उनके ही आशीर्वाद से सक्ती जिला शक्तिशाली बनेगा लोगो की मांग पर जांजगीर चाम्पा जिले से अलग होकर सक्ती नया जिला बना है इससे यहां के लोगों की बरसों पुरानी मांग पूरी हो गई है।
मुख्यमंत्री की अहम घोषणा :-
- अब सक्ती जिले का विकास तेजी से होगा। इस जिले के विकास में पैसों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
- बारिश का मौसम लगभग बीत चुका है। अब पुराने स्कूलों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा। स्कूलों की मरम्मत और रख-रखाव के लिए मैंने 500 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।
- इसी तरह सड़कों के निर्माण और मरम्मत का काम भी अब युद्ध स्तर पर शुरू हो जाएगा। हमने दिसंबर तक सभी सड़कों को दुरुस्त कर लेने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।
- सड़कों के निर्माण और मरम्मत का काम पूरी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश मैंने अधिकारियों को दिए हैं।


















