महिला को नशीला कोल्डड्रिंक पिला कर किया गैंगरेप , आरक्षक सहित तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली , 11-10-2022 4:33:24 PM
दिल्ली 11 अक्टूबर 2022 - दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में स्थित एक होटल में महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में जांच की तो एक आरोपी राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल निकला महिला की शिकायत पर पुलिस ने कांस्टेबल सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है महिला का कहना है कि उसे होटल बुलाया गया था. वहां कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ डालकर पिला दिया गया।
जब वह बेहोश हो गई तो उसका यौन उत्पीड़न किया गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक 09 अक्टूर को आदर्श नगर थाने में यौन उत्पीड़न के संबंध में एक पीसीआर कॉल आई थी. पुलिस कर्मचारी एक होटल पहुंचे और 32 साल की पीड़ित महिला से जानकारी ली. महिला का कहना था कि उसे उसके एक परिचित ने एक होटल में बुलाया था, जहां उसके दो दोस्त भी पहले से रुके थे।
उन्होंने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई. बाद में उन सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला का मेडिकल टेस्ट कराया गया और काउंसलिंग भी कराई गई. इस संबंध में थाना आदर्श नगर में केस दर्ज किया गया।मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी राजस्थान पुलिस में काम करता है. आरोपी का नाम तारा चंद्र बताया गया है. पुलिस का कहना है कि आगे की जांच की जा रही है।

















