सक्ती से बड़ी खबर , मोबाईल दुकान में महिला के साथ रेप की कोशिश , दुकान का दरवाजा बंद कर दे रहा था वारदात को अंजाम
सक्ती , 11-10-2022 4:10:04 AM
सक्ती 10 अक्टूबर 2022 - सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सक्ती क्षेत्रांतर्गत रहने वाली प्रार्थिया थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की वह दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को अपने घर से बाहर काम करने जा रही थी तब आरोपी महेश बरेठ ने उसे आवाज देकर बुलाया और मोबाईल दुकान अंदर आने के लिये बोला जब वह मोबाईल दुकान अंदर गई तब आरोपी महेश बरेठ ने दरवाजा बंद कर दिया और तुम्हे पसंद करता हूं कह कर पहने साड़ी को खींचने लगा और मना करने पर हाथ बाह को पकड़कर खीचने लगा
प्राथिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 366/22 धारा 354 , 342 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी महेश बरेठ पिता चौत राम उम्र 33 साल के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने से दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमल किशोर महतो थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल साहू , महिला प्रधान आरक्षक बिन्दु मति राज , आरक्षक किशोर साहू , महिला आरक्षक दिव्ययांशा गोंड एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।


















