छत्तीसगढ़ - बच्चे को बहला कर ले जा रही महिला गिरफ्तार , पुलिस पूछताछ में जुटी
सरगुजा , 10-10-2022 7:06:29 PM
अम्बिकापुर 10 अक्टूबर 2022 - सरगुजा जिले के भट्टी रोड इलाके में बच्चा चोरी के शक में एक महिला को लोगों ने पकड़ लिया। महिला दो बच्चों को बहलाने-फुसलाने की कोशिश कर रही थी। जब वो एक बच्ची को अपने साथ ले जाने लगी, तो वो घबराकर रोने लगी। इधर जब आसपास के लोगों ने जब ये देखा, तो उसे पकड़ लिया। लोगों के विरोध करने पर वो बीच सड़क पर अश्लील हरकत करने लगी और अपनी साड़ी को उतारने लगी।
अर्धनग्न महिला को लोगों ने रोका और कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस उसे पकड़कर साथ ले गई। ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में महिला को बच्चियों को बरगलाते, अपने साथ ले जाते और लोगों के विरोध पर अपने कपड़े को ऊपर उठाते साफ देखा जा सकता है। पूछताछ में दोनों बच्चों ने बताया कि वो महिला उन्हें टॉफी-बिस्किट का लालच दे रही थी और अपने साथ चलने को कह रही थी।
ASP विवेक शुक्ला ने कहा कि आरोपी महिला का नाम प्रमिला सिंह (36 वर्ष है)। वो अपने पति का नाम प्रदीप सिंह बता रही है। महिला ने पूछताछ में अपना मायका जशपुर और ससुराल लुंड्रा सरगुजा बता रही है। एएसपी विवेक शुक्ला ने कहा कि फिलहाल आरोपी महिला प्रमिला से पूछताछ की जा रही है। वो कहीं मानसिक रूप से बीमार तो नहीं है, ये भी जांच चल रही है। साथ ही उसके परिवार में कौन-कौन है, वो बच्चा चोरी के किसी गैंग से ताल्लुक रखती है या नहीं या उसका पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड रहा है या नहीं, ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि उसके बच्चे और उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि का भी पता लगाया जा रहा है।


















