अमेरिका ने भारत को बताया असुरक्षित , अपने नागरिकों को अधिक सावधानी बरतने की दी सलाह , की नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी
नई दिल्ली , 08-10-2022 2:57:16 PM
नई दिल्ली 08 अक्टूबर 2022 - एक तरफ अमेरिका में भारतीय नागरिकों पर हमले बढ़ गये हैं, तो दूसरी तरफ अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत में संभावित अपराध और आतंकवाद का खतरे के प्रति ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी है। अमेरिका ने भारत के लिए जारी नई ट्रैवल एडवाइजरी में अमेरिकियों से भारत की यात्रा करते समय ज्यादा सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है। साथ ही भारत की सुरक्षा संबंधी लेवल को घटाकर दो कर दिया है। इससे पहले भारत को लेवल वन में रखा गया था। एडवाइजरी में कहा गया है कि क्राइम और टेरेरिज्म के कारण भारत की यात्रा करते समय अधिक सावधानी बरतने की जरुरत है। इसके साथ-साथ उन्हें जम्मू-कश्मीर के घाटी वाले इलाके और पाकिस्तान सीमा के आसपास नहीं जाने की सलाह दी है।
शुक्रवार को जारी नई एडवाइजरी में अमेरिकी विदेश विभाग ने इंडिया ट्रैवल एडवाइजरी लेवल को एक से घटाकर दो कर दिया है। आप तुलनात्मक रुप से इसका महत्व जानना चाहें, तो आपको बता दें कि एक दिन पहले ही अमेरिका ने पाकिस्तान के लिए एडवाजरी जारी करते हुए उसे लेवल थ्री में रखा है। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि भारत में कभी भी, कहीं भी, बिना किसी पूर्व सूचना या जानकारी के आतंकी हमले हो सकते हैं। एडवाइजरी में कहा गया है कि आतंकवादी बिना किसी चेतावनी के पर्यटन स्थलों, परिवहन केंद्रों, बाजारों, शॉपिंग मॉल और सरकारी सुविधाओं को निशाना बना सकते हैं।
अमेरिकी विदेश विभाग ने इस एडवाइजरी में कहा है आतंकवाद और अशांति के कारण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (पूर्वी लद्दाख क्षेत्र और इसकी राजधानी लेह को छोड़कर) की यात्रा न करें। विभाग ने अपनी एडवाइजरी में बलात्कार, हिंसक अपराध, पर्यटन स्थलों पर हो रहे हमलों का भी जिक्र किया है। साथ नक्सली हिंसा का हवाला देते हुए अमेरिकी पर्यटकों को उत्तरी तेलंगाना, महाराष्ट, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार आदि राज्यों के ग्रामीण इलाकों में ना जाने की सलाह दी है।
ND

















