सक्ती से बड़ी खबर , डेढ़ साल के मासूम का अपहरण या कुछ और , CCTV में कैद हुआ गुनाह , भीतर देखे बच्चे की तश्वीर
सक्ती , 06-10-2022 5:32:40 AM
सक्ती 05 अक्टूबर 2022 - इस वक्त सक्ती जिला मुख्यालय से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा दो अज्ञात महिलाओं ने एक डेढ़ साल के मासूम को तालाब के पास लावारिस हालत में छोड़ कर फरार हो गए है फिलहाल बच्चा सक्ती कोतवाली पुलिस की हिफाजत में है।
सक्ती SDOP मो. तस्लीम आरिफ ने बताया कि दो अज्ञात महिलाएं वार्ड क्रमांक 03 के पैठु पार तालाब के पास आये और डेढ़ साल के मासूम बच्चे को छोड़ कर फरार हो गए स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुँची पुलिस ने बच्चे को अपनी हिफाजत में ले लिया है. मामले की जानकारी मिलते ही सक्ती थाना प्रभारी कमल किशोर महतो और SDOP सक्ती मो.तस्लीम आरिफ मौके पर पहुँच कर बच्चे को सुरक्षार्थ लिया और आस पास के CCTV फुटेज को खंगाला तो उसमें एक महिला बच्चे को गोद मे उठाई नजर आई।
अब सक्ती पुलिस इस बात की पड़ताल में जुट गई है की आखिर मासूम है कौन और उसे गोद मे ले जानी वाली महिला कौन है , पुलिस इस एंगल से भी विवेचना कर रही है कि कही यह मामला बच्चा चोरी , अपहरण , आपसी रंजिश या फिरौती जैसे गंभीर अपराध से तो नही जुड़ी हुई है।
मासूम फिलहाल पूरी तरह से सुरक्षित है और जिस किसी को भी इस बच्चे के बारे में जानकारी हो तो वे सक्ती थाना प्रभारी के +919479273723 पर जानकारी दे सकते है जिससे मासूम अपने परिजनों तक पहुँच सके


















