छत्तीसगढ़ - 05 लाख कीमत की 16 कार्टून अवैध फटाकों के साथ योगेश अग्रवाल गिरफ्तार
महासमुंद , 06-10-2022 2:42:27 AM
महासमुंद 05 अक्टूबर 2022 - खल्लारी थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध रूप से रखे पटाखा जब्त किया गया है. दरअसल एसपी द्वारा दिपावली पर्व के मद्देनजर पटाखा व्यापारियों द्वारा लायसेंस विरूद्ध भारी मात्राओं में पटाखा लाने , रखने पर सतत् निगाह रखकर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देश किया गया है। जिसके तहत सभी थाना और चौकी प्रभारीयो को अपने अपने क्षेत्रों में सतर्कता के साथ लायसेंस में निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में पटाखा रखने एवं अनुज्ञप्ति का उल्लंघन करने वाले पटाखा व्यवसायियों पर नजर रखी जा रही है।
इसी तारतम्य में मुखबीर लगाये गये थे, इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम भीमखोज में व्यापारी योगेश अग्रवाल अपने दुकान , मकान में भारी मात्रा में अवैध पटाखा रखा है। सूचना तस्दीक हेतु थाना खल्लारी एवं सायबर सेल की टीम मौके पर पहुचकर योगेश अग्रवाल से पूछताछ कर दुकान की तलाशी ली गई। जहाॅ कार्टून मे भारा हुआ विभिन्न कम्पनी का भारी मात्रा में पटाखा मिला। व्यापारी योगेश अग्रवाल के पटाखा रखने और बेचने का लायसेंस दिखाने व पेश करने हेतु कहा गया।
योगेश अग्रवाल ने पटाखा रखने और बेचने संबंधी कोई भी वैधानिक दस्तावेज एवं लायसेंस वर्तमान में नही होना बताया। लायसेंस नही होने पर व्यापारी योगेश अग्रवाल पिता कैलाश चंद अग्रवाल उम्र 38 वर्ष निवासी भीमखोज थाना खल्लारी के कब्जे से 16 कार्टून मे भरा हुआ विभिन्न कम्पनियों का पटाखा कीमत 04 लाख 64 हजार 06 सौ 33 रूपयें को जप्त कर विस्फोटक अधिनियम के तहत थाना खल्लारी में कार्यवाही की गई है।



















