मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर त्यौहारों में नहीं मिलेगी शराब , सरकार ने जारी की ड्राई डे की लिस्ट
नई दिल्ली , 05-10-2022 1:54:43 PM
नई दिल्ली 05 अक्टूबर 2022 - देश की राजधानी दिल्ली में इस साल अब 6 दिन तक शराब नहीं मिलेगी। अरविंद केजरीवाल सरकार ने नई शराब नीति के तहत ड्राई डे की नई लिस्ट जारी की है। इसके तहत साल में छह दिन शराब की बिक्री नहीं होगी। बता दें कि कई समय से शराब नीति को लेकर विवाद चल रहा था। उसी विवाद को लेकर तीन दिनों को ही ड्राई डे घोषित किया गया था।
- 6 दिनों तक नहीं मिलेगी शराब -
अब दिल्ली सरकार ने साल 2022 के बाकी दिनों के लिए एक नई ड्राई डे सूची जारी की है। इस नई लिस्ट के मुताबिक 05 अक्टूबर यानी दशहरा , मिलान उन नबी (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) 09 अक्टूबर को महर्षि बाल्मीकि जयंती , दिवाली 24 अक्टूबर, गुरु नानक जयंती 08 नवंबर और गुरु तेग बहादुर शहादत दिवस 21 नवंबर को ड्राई डे घोषित किया गया है। यानी इन दिनों राजधानी में शराब की बिक्री नहीं होगी।
गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार ने पिछले साल नई शराब नीति लागू की थी। इसमें कई बड़े संशोधन किए गए। हालांकि भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते यह नीति सवालों के घेरे में आ गई। CBI मामले की जांच कर रही है। विवादों में फंसदे के बाद सरकार ने इस नीति को वापस ले लिया था। हालांकि जांच शुरू होते ही सरकार ने यू-टर्न लेते हुए एक सितंबर से दिल्ली में एक बार फिर पुरानी शराब नीति लागू कर दी है ।

















