छत्तीसगढ़ से दुःखद खबर , मकान की कच्ची दीवार गिरने से 03 मासूम सगे भाइयों की मौत
कोरबा , 04-10-2022 7:24:26 AM
कोरबा 03 अक्टूबर 2022 - छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहां पर घर की कच्ची दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई ये हादसा तब हुआ जब तीनों बच्चे घर के अंदर खेल रहे थे फिलहाल इस घटना के बाद तीनों बच्चे के शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना पाली थाना क्षेत्र के चौकी चेतमा गांव राहा सपलवा की है सोमवार शाम को एक ही परिवार के तीन बच्चे घर में खेल रहे थे इसी दौरान मकान की कच्ची दीवार भरभराकर बच्चों के उपर गिर गई हादसे में तीनों बच्चे मलबे में दब गये।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मोहल्ले वाले और परिजनों ने बच्चों को मलबे से निकला , लेकिन सभी बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी बताया जा रहा हैं कि घर के आसपास की पूरी दीवार पहले से आधी टूटी हुई थी वहीं तीनों बच्चे आपस में सगे भाई थे मृतक बच्चों के नाम रुपेश यादव पिता बसंत यादव 08 वर्ष , रितेश यादव 06 वर्ष और रूकेश यादव 04 वर्ष बताए जा रहे है एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है साथ ही इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

















