सक्ती जिले के शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर , कलेक्टर ने किया सभी शराब दुकानों को बंद करने का आदेश जारी
सक्ती , 01-10-2022 2:36:31 AM
सक्ती 30 सितम्बर 2022 - कलेक्टर सुश्री नुपूर राशि पन्ना ने गांधी जयंती 02 अक्टूबर दिन रविवार को जिला में शुष्क दिवस घोषित किया है। गांधी जयंती के अवसर पर सक्ती जिले में सभी प्रकार की मदिरा दुकान अर्थात देशी मदिरा सी.एस.2(घघ), विदेशी मदिरा एफ.एल.1 (घघ), एफ.एल.-3 होटल बार, एफ.एल.-4 क्लब, भंडारण भंडागार को पूर्णता बंद रखने का आदेश दिया गया है।


















