तेल के दाम हो गए अपडेट , यहां सिर्फ 84 रुपये में मिल रहा है पेट्रोल , जानिए डीजल की कीमत
नई दिल्ली , 26-09-2022 5:32:51 PM
नई दिल्ली 26 सितंबर 2022 - इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल में आ रहे उतार-चढ़ाव के बीच सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट हो गए. तेल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. चार महीने से अधिक समय से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये में मिल रहा है, जबकि डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं. देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है, जहां पर कीमत 84.10 रुपये है और डीजल 79.74 रुपये में मिल रहा है।
देश के किसी भी शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बदले हैं. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये में मिल रहा है. वहीं, डीजल की कीमत 94.27 रुपये पर बनी हुई है. चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये और डीजल की कीमत 92.76 रुपये पर बनी हुई है।
अन्य शहरों में कितनी है कीमत?
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये
- अजमेर में पेट्रोल 108.43 रुपये में और डीजल 93.67 रुपये
- भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये में और डीजल 93.90 रुपये में
- श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपये और डीजल 98.39 रुपये में मिल रहा.
बता दें कि सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी. सरकार की ओर से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 07 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था. उसके बाद से राष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है. राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती है।

















