छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका , BJP में शामिल हुए यह दिग्गज नेता
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर , 26-09-2022 3:03:53 AM


मनेंद्रगढ़ 25 सितंबर 2022 - लोरमी विधायक धमरजीत सिंह के खिलाफ कार्यवाही के बाद से JCCJ में फूट जारी है। आज एक और नेता ने पार्टी से नाता तोड़ लिया मनेंद्रगढ़ से विधानसभा के प्रत्याशी रहे लखनलाल श्रीवास्तव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
पार्टी छोड़ने के बाद लखनलाल श्रीवास्तव फिर से भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि BJP छोड़कर गलती की थी। BJP में वापसी पर लखनलाल श्रीवास्तव ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। कहा कि टिकट मांगना हर कार्यकर्ता का अधिकार है। फिलहाल पार्टी से मुझे जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाउंगा।