बड़ा रेल हादसा , मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे , कई ट्रेनों का परिचालन ठप्प
बिहार , 21-09-2022 7:04:06 PM
रोहतास 21 सितंबर 2022 - बिहार के रोहतास जिले के कुम्हऊ स्टेशन के पास बड़ा हादसा हो गया है। गया-दीनदयाल उपाध्याय रूट पर मालगाड़ी के 20 कोच पटरी से उतर गए हैं। ये हादसा आज सुबह करीब 6.30 बजे हुआ। इसके बाद हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग के गया-डीडीयू रेल खंड पर परिचालन ठप हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना की खबर लगते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान एक शख्स के घायल होने की भी खबर है। इस हादसे की वजह से कई ट्रेनें बाधित हैं और कई को रोक दिया गया है। गया-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग का अप-डाउन दोनों मार्ग पूरी तरह से बाधित हुआ है। रेलवे अधिकारी इस मार्ग को फिर से शुरू करने के लिए कोशिश में जुटे हैं।



















