सक्ती SP ने ली मीटिंग , जुआ , सट्टा और अवैध शराब पर सख्त कार्यवाही के दिये निर्देश
सक्ती , 19-09-2022 4:22:38 AM
सक्ती 18 सितंबर 2022 - आज दिनांक 18 सितंबर 2022 को पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे ने जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों की मीटिंग ली पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारियों को लंबित अपराध , मर्ग शिकायत , गुम इंसान आदि का तत्काल निराकरण हेतु निर्देश दिया गया।
उनके द्वारा थाना क्षेत्र में चलने वाले अवैध शराब सट्टा एवं जुआ आदि अवैध गतिविधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। आम जनता जो थाने में अपनी समस्या लेकर आते हैं उनसे सब व्यवहार करने और उनके समस्याओं पर तथा उनकी शिकायतों पर त्वरित वैधानिक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
अपने थाना क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू करने तथा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को समझाइश देने जागरूक करने और वैधानिक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों पर संवेदनशीलता से त्वरित कार्रवाई करने एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में भी पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया की अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायतों पर तत्काल वैधानिक कार्रवाई करें।


















