इन राज्यों में अगले 48 घंटे में कहर ढाह सकती बारिश , मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
नई दिल्ली , 16-09-2022 9:03:21 PM
नई दिल्ली 16 सितंबर 2022 - मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश और उसके पड़ोस में स्थित है। इसके प्रभाव से अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों में अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। आईएमडी ने उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं मध्य महाराष्ट्र, कोकण, गोवा और अन्य राज्यों के लिए ऑरेंज चेतावनी दी गई है।
वहीं स्काईमेटवेदर के अनुसार एक निम्न दबाव की रेखा पूर्वोत्तर अरब सागर से लेकर दक्षिण गुजरात, पश्चिम मध्यप्रदेश और यूपी से होते हुए पूर्वोत्तर बिहार तक फैली है। 18 सितंबर तक एक नया चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी बंगाल की खाड़ी में उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तट के पास बन सकता है।

















