एक पत्रकार के सवाल पर सक्ती जिले के SP एम आर अहिरे ने मुस्कुराते हुए ये क्यों कहा की अगर ,,,
सक्ती , 12-09-2022 5:07:44 AM
सक्ती 11 सितंबर 2022 - नवगठित सक्ती जिले के प्रथम पुलिस अधीक्षक एम.आर.अहिरे ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की थी , इस प्रेस वार्ता में सक्ती जिले के वरिष्ठ पत्रकार सहित नौसिखिए दोनो ही तरह के संवाददाता मौजूद रहे।
वार्ता में सभी ने अपनी अपनी बुद्धि और ज्ञान के अनुसार सुझाव दिए लेकिन अनुभवी और मिलनसार पुलिस अधीक्षक एम.आर.अहिरे ने सभी की बातों को गौर से सुना और सौ सुनार की तो एक लोहार की तर्ज पर सभी को एक बात कही की अपराध पर कमी लाई जा सकती है लेकिन उसे पूरी तरह से खत्म करना किसी के हाथ मे नही है। अगर अपराध को पूरी तरह से खत्म करना है तो सभी को जागरूक बनना होगा और अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करना पड़ेगा।
एक जागरूक पत्रकार ने सक्ती शहर में हो रही उठाईगिरी का मुद्दा उठाते हुए कहा की पूरे सक्ती शहर ( जिला ) में CCTV कैमरे लगवाए जाय , जागरूक पत्रकार के इस सवाल पर नव पदस्थ SP ने मुस्कुराते हुए कहा की सभी लोग अपनी दुकानों और घरों की सुरक्षा के लिए 07 से 08 CCTV कैमेरा लगवाते है अगर लोग सिर्फ एक कैमरे का रुख सड़क की तरफ कर दे तो इसमें उनका तो फायदा होगा ही साथ ही पुलिस अपराध होने के बाद इन CCTV फुटेज के जरिये जल्द और आसानी से अपराधी तक पहुँच जाएगी साथ ही शहर भी सुरक्षित हो जाएगा।
बस फिर हो गया सलाह देने वाले सम्मानीय पत्रकार का मुँह बन्द
TO BE CONTINUED...


















