पुलिस अधीक्षक ने 02 SI और 03 ASI को दो घंटे तक बंद किया पुलिस लॉकअप में , जाने वजह
बिहार , 11-09-2022 10:36:41 PM
नवादा 11 सितंबर 2022 - बिहार के नवादा जिले में थाने के पुलिसकर्मियों को ही हवालात में बंद करने का मामला सामने आया है। यह घटना 08 सितंबर, गुरुवार रात की बताई जा रही है, मामले का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ये काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक नवादा के SP गौरव मंगला बीते गुरुवार रात करीब 09 बजे नगर थाने में मामलों की रिव्यू के लिए पहुंचे थे। वहां काम में लापरवाही पाए जाने और एक मामले का समय से निपटारा नहीं करने से नाराज SP ने 5 पुलिसकर्मियों को बंदीगृह में डाल दिया।
इनमें दो सब इंस्पेक्टर और तीन ASI शामिल हैं। हवालात में बंद पुलिसकर्मियों की CCTV फुटेज सामने आने के बाद घटना का खुलासा हुआ। जानकारी के मुताबिक SP ने इन पुलिसकर्मियों को 2 घंटों तक बंदीगृह में बंद रखा।
नवादा की इन तस्वीरों के सामने आने से बवाल मच गया है। बिहार पुलिस एसोसिएशन ने पुलिस मुख्यालय से इस पूरे मामले की जांच की मांग की है। उधर SP ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। लेकिन हर कोई SP के इस सख्त एक्शन से हैरान है। आरोपों के मुताबिक नगर थाना के पांच पुलिस अफसरों की खराब परफॉर्मेंस को लेकर ये कार्रवाई की गई। हवालात में बंद होनेवाले पुलिस अफसरो में SI शत्रुघ्न पासवान , रामपरेखा सिंह , ASI संतोष पासवान , संजय सिंह और रामेश्वर उरांव शामिल हैं।



















