सक्ती जिला बनने के बाद अब ना रहेगा सक्ती थाना और ना रहेंगे थाना प्रभारी , सब बदलने जा रहा है , पढ़े पूरी खबर
सक्ती , 11-09-2022 5:41:47 AM
सक्ती 10 सितंबर 2022 - CM ने 09 सितंबर को नवीन जिला सक्ती का शुभारंभ कर दिया है , इस शुभारंभ के बाद सक्ती में काफी कुछ बदलने जा रहा है जिसमे पहला नाम थाना और थाने के प्रभारी का है।
नवगठित जिले के प्रथम SP एम.आर.अहिरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा की अब सक्ती थाना जिला कोतवाली के नाम से और थाना प्रभारी कोतवाल के नाम से जाना जाएगा। यही नही अब लोगो को अपनी समस्या बताने के लिए वो सीधे थाने जाय अगर वँहा उनकी समस्या नही सुनी जाती है तो तो SDOP को अवगत कराए फिर भी समाधान नही होता है तो जिले के ASP से मिले इन सब के बाद भी निराकरण नही होता है तो पीड़ित पक्ष सीधे उनसे संपर्क कर सकते है।
आज हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान SP अहिरे ने बातों ही बातों में यह बता दिया की उनका मंसूबा क्लीन सक्ती है , ना जुआ , सट्टा और ना कोई कालाबाजारी ना फर्जी पत्रकार NO दलाल , साफ और स्वस्थ पुलिसिंग सुरक्षित जनता ओनली।
बाकी को जै जोहार है


















