सक्ती SP ने ली पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा मुझे थोड़ा वक्त दो मैं सब ठीक कर दूंगा
सक्ती , 10-09-2022 11:49:52 PM
सक्ती 10 सितंबर 2022 - नवगठित जिले के प्रथम पुलिस अधीक्षक एम.आर.अहीरे ने आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सक्ती जिले के सभी लीडिंग अखबार के जिला प्रतिनिधि सहित ग्रामीण क्षेत्रो के पत्रकार मौजूद रहे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सर्वप्रथम SP ने सभी का परिचय लिया उसके बाद उन्होने पत्रकारो से सुझाव मांगे सभी ने अपनी अपनी बात रखी जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी सुझावों पर अमल कर जिले में बेहतरीन पुलिस का आश्वासन देते हुए कहा की अभी सक्ती जिला अस्तित्व में आया है और हमारे पास सीमित संसाधन है मैंने 06 महीने बतौर OSD रहते हुए सक्ती को काफी करीब से जाना और देखा है।
पत्रकारो से मुखातिब होते हुए SP एम.आर. अहीरे ने कहा कि सभी के सहयोग से ही बेहतर पुलिसिंग ब्यवस्था संभव है , अपराधियों के मन मे पुलिस का खौफ हो और लोग पुलिस को मित्र समझ कर बिना किसी संकोच और सोर्स के थाने जा कर अपनी ब्यथा बता सके और उसका तत्काल निराकरण हो यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
SP ने कहा की आप पत्रकारो ने जितने भी सुझाव या शिकायते बताई है उन्हें दूर करने में थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन मुझे थोड़ा वक्त दो मैं सब ठीक कर दूंगा।


















