10वी की छात्रा ने कहा मेरा अपहरण कर रेप किया गया , पर किसी थाने ने दर्ज नहीं की FIR
बिहार , 09-09-2022 9:38:35 PM
मुजफ्फरपुर 09 सितंबर 2022 - मुजफ्फरपुर में अपहरण कर दसवीं की छात्रा से रेप करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शादीशुदा युवक ने छात्रा का अपहरण कर रेप करने के बाद धमकी भी दी. मामला मोतीपुर इलाके का है. वारदात के बाद से पीड़िता मोतीपुर से लेकर महिला थाने तक का चक्कर काट चुकी है, मगर FIR दर्ज नहीं की गई. अब उसने आईजी कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता के मुताबिक, वह मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली है. वह 10वीं में पढ़ती है. बीते दिनों शाम में बाजार जाने के क्रम में मोतीपुर इलाके का एक व्यक्ति स्कोर्पियो से आया. उसने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद अनजान जगह पर ले गया. वहां उसने छेड़छाड़ शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की और रेप किया. इस वारदात के बाद आरोपी ने धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताई तो जान से मार देंगे. पीड़िता के मुताबिक, आरोपी शादीशुदा है. वारदात के वक्त पीड़िता ने उससे काफी मिन्नतें की कि वह छोड़ दे, लेकिन उसने एक न सुनी।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी व्यक्ति बिजली विभाग में काम करता है और वह परिवार को जान से मारने और एसिड से चेहरा खराब कर देने की धमकी दे रहा है. इतना ही नहीं, उसने पीड़िता को 02 लाख रुपए का बिजली बिल भेजने की भी धमकी दी है. इस वारदात के बाद पीड़िता मोतीपुर थाने गई. लेकिन वहां FIR नहीं लिखी गई, कहा गया कि महिला थाने में जाओ. महिला थाने गई तो वहां कहा गया कि कोर्ट से आदेश लाओ. पीड़िता ने बताया कि उसने न्याय के लिए आईजी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है।
18



















