सक्ती के सोसायटी चौक में तलवार लहराना बिट्टू तिवारी को पड़ा भारी , KK ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
सक्ती , 07-09-2022 3:25:05 AM


सक्ती 06 सितंबर 2022 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 05 सितंबर 2022 को सक्ती पुलिस को सूचना मिली की कंचनपुर मोहल्ला सोसायटी चौक के पास बिट्टु प्रसाद तिवारी नंगी तलवार हाथ में लेकर लोगो को डरा धमका कर भयभीत कर रहा है सूचना प्राप्त होने पर थाना सक्ती पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर जाकर देखा तो बिट्टू प्रसाद तिवारी एक लोहे की नंगी तलवार हाथ में लेकर लहराते हुए लोगो को डरा घमका कर आतंकित करते मिला
आरोपी बिट्टू प्रसाद तिवारी निवासी सोसायटी चौक सक्ती को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नग लोहे की नंगी तलवार बरामद कर आरोपी के विरूध थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 318/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया। आरोपी बिट्टू प्रसाद तिवारी निवासी सोसायटी चौक सक्ती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक कमल किशोर महतो , उप निरीक्षक बीरबल राजवाड़े , आरक्षक भागवत श्रीवास और संतोष नाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
