जांजगीर में हो गया , आज चाम्पा में भी हो गया , अब लोग जानना चाहते है की सक्ती में होगा कब
सक्ती , 05-09-2022 12:51:08 AM


सक्ती 04 सितंबर 2022 - जब से जांजगीर चाम्पा जिले की कमान IAS तारण प्रकाश सिन्हा ने संभाली है तब से लापरवाह कर्मचारी और अधिकारी घुटन महसूस कर रहे है क्योंकि कलेक्टर ने सभी पर नकेल कस दिया है।
जांजगीर चाम्पा जिले में कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल का बेहतर तालमेल देखने को मिल रहा है यही वजह है कि अपराधियों के साथ साथ अब भू माफियाओ पर भी शिकंजा कसते जा रहा है , कलेक्टर द्वारा गठित जाँच टीम अवैध प्लाटिंग करने वाले भू माफियाओ की जन्मकुंडली निकाल रहे है और SP विजय की टीम उन्हें अंजाम तक पहुँचा रही है।
जांजगीर में 30 अगस्त को 05 भू माफियाओ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया वही आज 04 सितंबर रविवार को 07 भू माफियाओ के खिलाफ चाम्पा थाने में FIR दर्ज किया गया ( इस मामले में कहानी कुछ अलग होने की चर्चा है )
अब लोग यह जानना चाहते है की सक्ती का नंबर कब आएगा क्योंकि जमीन की फर्जी तरीके से खरीदी और बिक्री कर अवैध प्लाटिंग करने और कूट रचना कर सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में सक्ती NO1 पर है।
पुलिस और प्रसासन पर लोगों का भरोषा बना रहे इसके लिए यह बेहद जरूरी है की जांजगीर और चाम्पा की तरह सक्ती में भी कार्यवाही हो लेकिन छोटी मछलियों पर नही आदमखोर मगरमच्छ पर।