छत्तीसगढ़ - मामूली विवाद में बेटे ने बीच बाजार में कर दी माँ की हत्या , आरोपी बेटा गिरफ्तार
सूरजपुर , 04-09-2022 9:39:33 PM
सूरजपुर 04 सितंबर 2022 - सूरजपुर जिले के प्रेमनगर इलाके में रिश्तों को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है , जिसमें बेटे ने मामूली विवाद पर अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी फिलहाल पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है यह पूरा मामला उमेश्वरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के नमना गांव का है जहां मृतका हिरमनिया बाई आपसी विवाद की वजह से परिवार से अलग रहती थी , घटना के दिन मृतका का बेटा सुमित उसे बाजार में मिला और घर जाने की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।
यह विवाद इतना बढ़ा कि आक्रोश में आकर मृतका का बेटा वहीं पर पड़े एक बड़े से पत्थर को उठाकर अपनी मां के सर पर दे मारा , जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया आरोपी पुत्र ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है , पुलिस ने IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।



















