सक्ती पुलिस अनुविभाग में जुए पर बड़ी कार्यवाही , जुआ खेलते चंदन और मनहरण सहित 10 जुआरी रंगेहाथ गिरफ्तार
सक्ती , 22-08-2022 3:54:46 AM


सक्ती 21 अगस्त 2022 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम सुंदरेली में ग्राम पंचायत भवन के पीछे कुछ लोग काट पत्ती जुआ खेल रहे है।
मुखबिर की सूचना पर नगरदा पुलिस मौके पर पहुँच कर घेराबंदी कर जुआ खेलते दिलीप खाण्डे उम्र 45 वर्ष , मनोज पाटले उम्र 22 वर्ष , चंदन दास उम्र 30 वर्ष , सोना दास उम्र 30 वर्ष , ओम प्रकाश साहू उम्र 24 वर्ष , राज कुमार सतनामी उम्र 32 वर्ष , राजु खाण्डे उम्र 35 वर्ष निवासी सुंदरेली , शिवम सतनामी उम्र 19 वर्ष , मनहरण सतनामी उम्र 34 वर्ष और अजय मिरी उम्र 27 वर्ष सभी निवासी सुंदरेली को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
जुआरियों के कब्जे एवं जुआ फड़ से कुल जुमला 09 हजार 03 सौ नगद बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध थाना नगरदा में अपराध क्रमांक 117/22 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।