सक्ती में आज की कीमत , जेब मे रुपये हो तो ही निकले शौख पूरा करने , नही तो घर पर ही रहे
सक्ती , 20-08-2022 12:31:08 AM


सक्ती 19 अगस्त 2022 - छत्तीसगढ़ शासन ने 19 अगस्त 2022 शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी को ड्राई डे घोषित किया है इसके बावजूद भी जिले के कस्बे और शहर में ड्राई डे को फ्राई डे के रूप में मनाया जा रहा है , शराब कोचिये एक दिन पहले से शराब का स्टॉक फूल कर चुके है और आज उसे मुंहमांगी कीमत पर बेच रहे है।
अगर बात करे सक्ती की तो यहाँ के कुल 18 वार्डो में से 06 वार्डो पर ना सिर्फ ब्लेक में शराब बेची जा रही है बल्कि कंप्लीमेंट्री के रूप में ग्लास , पानी और चखना भी दिया जा रहा है।
अगर बात करे देशी प्लेन की तो वह 120 से 130 रुपए , देशी मशाला 130 से 150 रुपये , गोआ व्हिस्की 180 से 200 तक में बेची जा रही है। हाई रेंज की शराब की कीमतों में तो आग लगी हुई है इन सब मे आश्चर्य की बात यह है कि इसकी जानकारी ना तो आबकारी विभाग को है और ना पुलिस को।
हमे जो बताना था वो बता दिया अब जिनका जेब ज्यादा गर्म है वो शौख पूरा करने निकले नही तो चुपचाप घर मे रहे और कल सुबह 10 बजे का इंतजार करें।