सक्ती पुलिस की बड़ी कार्यवाही , मुकेश साहू और संकेत गोयल गिरफ्तार , सुने TI रूपक शर्मा को
सक्ती , 17-08-2022 11:54:12 PM


सक्ती 17 अगस्त 2022 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक भारत सरकार गृह मंत्रालय NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित साईबर टाईप लाईन नंबर जिसमें विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एंव बच्चों से संबधित किये जा रहे अपराध के संबंध में निगरानी रखी जाती है। संदेही मुकेश कुमार साहू निवासी सकरेलीकला द्वारा दिनाँक 09 मई 2021 को इंस्टाग्राम के माध्यम से अश्लील वीडियो अपलोड करना पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 264/22 धारा 67B IT एक्ट पंजीबद्ध किया गया था।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी मुकेश कुमार साहू उम्र 21 वर्ष निवासी सकरेली कला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इसी प्रकार संदेही संकेत गोयल उम्र 28 वर्ष निवासी बुधवारी बाजार सक्ती के द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2021 को इंस्टाग्राम के माध्यम से अश्लील वीडियो अपलोड करना पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध थाना सक्ती में अपराध क्रमांक 269/22 धारा 67B IT एक्ट पंजीबद्ध किया गया था।
प्रकरण के आरोपी संकेत गोयल उम्र 28 वर्ष निवासी बुधवारी बाजार सक्ती को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रुपक शर्मा सहायक उपनिरीक्षक शंकरलाल साहू , प्रधान आरक्षक कमल किशोर साहू , आरक्षक महेंद्र राठौर , महेश सिदार , पुषनाथ भगत एवं दीपक साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।