सक्ती से बड़ी खबर , संतोषी टॉकीज में पप्पू साहू ने फाँसी लगा कर की खुदकुशी
सक्ती , 16-08-2022 6:34:42 AM
सक्ती 15 अगस्त 2022 - इस वक्त बड़ी खबर सक्ती से आ रही है जँहा सालो से बन्द पड़े संतोषी चित्र मंदिर ( संतोषी टाकीज ) के सायकल स्टैंड में एक युवक ने फाँसी लगा कर खुदकुशी कर ली है घटना 15 अगस्त की देर शाम की बताई जा रही है।
मृतक का नाम पप्पू साहू पिता राजबिहारी साहू उम्र लगभग 18 से 19 साल है जानकारी के मुताबिक मृतक पप्पू साहू वार्ड नम्बर 05 संतोषी टाकीज के पास का रहने वाला था।
पप्पू साहू ने खुदकुशी जैसे आत्मघाती कदम क्यो उठाया और उसने फाँसी लगाने के लिए सालो से बन्द पड़े संतोषी टॉकीज के सायकिल स्टैंड को ही क्यो चुना यह तो जाँच के बाद ही पता चल पाएगा फिलहाल सक्ती पुलिस ने शव पंचनामा कर लाश को मोर्चरी में रखवा दिया है।
सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ खुलासा होने की उम्मीद है , पप्पू साहू के खुदकुशी के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


















