तीन नाबालिग छत्राओं को दिखाया मुंबई का सपना , और घर ले जा कर किया दुष्कर्म , महिला आयोग ने लिया संज्ञान
नई दिल्ली , 14-08-2022 10:09:21 AM
नई दिल्ली 14 अगस्त 2022 - राजधानी दिल्ली में तीन नाबालिग लड़कियों के साथ रेप (Rape) का गंभीर मामला सामने आया है. दिल्ली के एक ही सरकारी स्कूल में पढ़ रहीं तीन छात्राएं 6 जुलाई को मुंबई जाने के लिए घर से निकली थीं. इसके बाद तीनों नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गईं. जहां मिले एक अजनबी व्यक्ति ने तीनों को मुंबई भेजने और उनकी टिकट बुक कराने का सपना दिखाकर रेप किया. इस मामले में अब दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।
दिल्ली महिला आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक आयोग को 14, 15 और 15 साल की तीन लड़कियों की लिखित में शिकायत मिली. ये तीनों ही लड़कियां दिल्ली के एक ही सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं. लड़कियों ने बताया कि उन्होंने एक दिन मुंबई जाने की योजना बनाई और वे तीनों बिना घरवालों को कोई सूचना दिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गईं. जहां उन्हें एक अजनबी व्यक्ति मिला. उसने तीनों की टिकट बुक करने की बात कही और लड़कियों को रोहिणी स्थित अपने कमरे पर ले गया।
लड़कियों ने बताया कि उस घर में दो अन्य महिलाएं भी थीं जिन्होंने तीनों को पीने के लिए कुछ दिया जिसमें नशीला पदार्थ भी था. इसके बाद उस व्यक्ति ने तीनों नाबालिग लड़कियों के साथ रेप किया. अगले दिन जब लड़कियों ने उस व्यक्ति से मुंबई भेजने के लिए मिन्नत की तो उसने कहा कि वह उन्हें राजस्थान ले जाएगा और वहां कुछ लोगों से तीनों की शादी होगी. उसके बाद वह उन तीनों को लेकर कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पहुंचा. जहां किसी तरह लड़कियां उसके चंगुल से भागने में सफल हुईं।
लड़कियों ने किसी तरह अपने परिवारों को इसकी सूचना दी. तीनों को डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. इस गंभीर मामले को देखते हुए दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को नोटिस जारी कर सूचना मांगी है. आयोग ने इस मामले में FIR की कॉपी मांगी है. साथ ही रेप के आरोपी को गिरफ्तार करने या न करने की जानकारी मांगी है।
आयोग ने पुलिस से पूछा है कि क्या लड़कियों को सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया है. इस मामले में सीडब्ल्यूसी के ऑर्डर की कॉपी भी आयोग को दें. आयोग ने दिल्ली पुलिस और आरपीएफ से लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में क्या उपाय किए जा रहे हैं. इसके साथ ही मामले की पूरी एक्शन टेकन रिपोर्ट 14 अगस्त तक आयोग को सौंपने के लिए कहा है।

















