राजधानी का एक और थाना हुआ सील , रायपुर में अब तक इतने थानों को किया जा चुका है सील ,,
रायपुर , 18-07-2020 9:43:22 PM
रायपुर 18 जुलाई 2020 - छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कबीर नगर थाना के सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। एसआई की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कबीर नगर थाने को सील कर दिया गया है।
इसके साथ ही थाना प्रभारी सहित थाने के पूरे स्टॉफ का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। जब तक सभी की टेस्ट रिपोर्ट नही आ जाती तब तक कबीर नगर थाना सील रहेगा , कबीर नगर थाने के सारे कार्य अब आमानाका थाना से संचालन किया जाएगा।
राजधानी रायपुर में एस पी कार्यालय सहित अब तक 05 थानों को कोरोना की चपेट में आने की वजह से सील किया जा चुका है, जिसमें तेलीबांधा थाना, आजाद चौक, मंदिर हसौद, पुरानी बस्ती और कबीर नगर थाना शामिल है।


















