सी एम भूपेश बघेल ने बुलाई आपात बैठक , लॉक डाउन जैसे उठाया जा सकता है कदम ,,
रायपुर , 18-07-2020 9:00:56 PM
रायपुर 18 जुलाई 2020 - प्रदेश में कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। शनिवार रात से प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नेआज शाम 04 बजे मंत्रियों की आपात बैठक बुलाय़ी है।
सूत्रो की माने तो बैठक में प्रदेश में 15 दिन का लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया जा सकता है। राज्य सरकार ने अपने स्तर से इसकी पूरी तैयारी कर ली है।
आज मंत्रियों की बैठक के बाद संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया जा सकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शाम 4 बजे सीएम हाउस में ये बैठक बुलायी है। इस बैठक का पूरा एजेंडा ही कोरोना से जुड़ा है। लिहाजा कोरोना के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ लॉकडाउन पर चर्चा की जायेगी।
बता दें कि प्रदेश में जिस स्तर से कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं। खासकर राजधानी रायपुर में पिछले एक महीने से कोरोना संक्रमितों की संख्या जितनी तेजी से बढ़ी है, उसे देख कर आज होने वाले बैठक में कई कड़े फैसले लिए जाने की संभावना जताई जा रही है ।
बीते शुक्रवार को कोरोना ने प्रदेश में सारे रिकार्ड तोड़ दिये, एक ही दिन में कोरोना से 242 मरीज मिले थे, जिसमें से 127 मरीज सिर्फ राजधानी रायपुर से थे। कोरोना के बढ़ते खतरे और कोरोना के लिंक को तोड़ने के लिए राज्य सरकार एक और लॉकडाउन प्रदेश में लागू करने का एलान कर सकती है।
हालांकि लॉकडाउन का स्तर किस तरह का होगा यह बैठक के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी किस तरह की सेवाओं को छूट दी जायेगी , बाजार में किन-किन दुकानों को खोलने की इजाजत दी जायेगी, इसे लेकर बैठक में चर्चा की जायेगी। हालांकि विश्वस्त सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रदेश में 15 दिनों का लाकडाउन किया जा सकता है।


















