छत्तीसगढ़ - प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में कार्यरत युवती पर ऑफिस में जानलेवा हमला , पुलिस जाँच में जुटी
बलरामपुर , 12-08-2022 7:04:18 AM
बलरामपुर 11 अगस्त 2022 - बलरामपुर जिले के कुसमी नगर पंचायत के शिव चौक में आज दिनदहाड़े प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में कार्यरत एक युवती पर अज्ञात आरोपी ने हथौड़े से हमला कर दिया। आरोपी ने युवती के सिर पर हमला किया और उसे अधमरा छोड़कर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है , वहीं गंभीर हालत में पीड़िता को अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित युवती का नाम सरिता एक्का बताया जा रहा है और वह प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करती है, दोपहर को जब ऑफिस में कोई नहीं था और युवती अकेली थी, उसी समय अज्ञात आरोपी हथौड़ी लेकर ऑफिस में पहुंचा और युवती के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया हथौड़ी के वार से युवती के सिर पर काफी चोट लगी जिससे वह लहूलुहान हालत में ऑफिस में ही गिर गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने युवती को पहले कुसमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और वहां हालत गंभीर होने पर उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है।



















