सक्ती के दु पटवारी गईस चंदा म , कलेक्टर हर दुनो ल करिस निलंबित , दुनो झन करे रहिन के बड़का गड़बड़ी
सक्ती , 11-08-2022 6:07:22 AM


जाजंगीर चाम्पा 10 अगस्त 2022 - शासकीय भूमि में कूटरचना तथा शासकीय रिकार्ड से खिलवाड़ किये जाने पर कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर दो पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है।
पटवारी संतोष कहरा, पटवारी प.ह.नं. 03, ग्राम - झालरौंदा और पटवारी विनोद डाहिरे पटवारी प.ह.नं. 08, ग्राम- कोटेतरा, तहसील- जैजैपुर के संबंध में तहसील कार्यालय जैजैपुर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर शासकीय भूमि में कूटरचना तथा शासकीय रिकार्ड से खिलवाड़ प्रथम दृष्टया परिलक्षित होने पर।
पटवारी संतोष कहरा और विनोद डाहिरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सक्ती को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए विभागीय जांच संस्थित किया गया है। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय तहसील कार्यालय सक्ती किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।