सक्ती - भागवताचार्य पं. भोला शंकर तिवारी ने cgwebnews.in के प्रमुख के निवास में कराया महाशिव रुद्राभिषेक सम्पन्न
सक्ती , 10-08-2022 5:11:46 AM
सक्ती 09 अगस्त 2022 - श्रावण महीने के पावन दिन मंगलवार को विशेष मुहूर्त में cgwebnews.in के प्रमुख अनिल तम्बोली के निवास स्थल में सक्ती के परम आदरणीय सादर श्रध्येय भागवताचार्य पं. भोला शंकर तिवारी जी के द्वारा महा शिव रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया गया। इस अवशर पर नगर के गणमान्य नागरिक सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
शिव महिमा पर जानकारी देते हुए भागवताचार्य पं. भोला शंकर तिवारी ने बताया कि सावन के महीने में रुद्राभिषेक करने से आकालमृत्यु , भय , गृहक्लेश , सहित कई तरह की बाधाएं दूर होने के साथ भगवान शिव की अषीम कृपा की प्रप्ति होती है।
बता दे कि की इस रुद्राभिषेक में गिली मिट्टी से बने शिवलिंग पर 108 बेल पत्र , 108 कमल फूल के साथ दूध , दही , घृत , मधु , पंचामृत से अभिषेक कर अंत मे महाआरती के बाद प्रशाद रूपी भोजन कर शिव भक्त अनुग्रहित हुए।


















