छत्तीसगढ़ - देर रात बहन को युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख कर भाई ने उठाया यह खौफनाक कदम
बलरामपुर , 04-08-2022 1:15:57 AM
बलरामपुर 03 अगस्त 2022 - बलरामपुर जिले के विजयनगर पुलिस चौकी के ग्राम पंचायत गम्हरिया में 16 जून को एक खेत में मिली युवती की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवती का हत्यारा उसका भाई ही निकला। दरअसल, जिले की ग्राम पंचायत गम्हरिया में रहने वाली शकुंतला की लाश उसके घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर खेत में पड़ी मिली थी। सुबह परिजनों ने लाश देखी और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पीएम रिपोर्ट के बाद हत्या और बलात्कार का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस को पता चला कि मृतिका लगातार अपने भाई संजय सिंह से ही फोन पर बातचीत किया करती थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतका के भाई संजय को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू किया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी भाई संजय ने पुलिस को बताया कि देर रात अपनी बहन को किसी लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद गुस्से में आकर अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया था। मामले में पुलिस की टीम ने आज आरोपी भाई को गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।



















