सक्ती में चोरो का धावा , शासकीय प्राथमिक शाला को बनाया निशाना , इन समानों पर किया हाथ साफ
सक्ती , 03-08-2022 4:02:46 PM
सक्ती 03 जुलाई 2022 - जांजगीर चाम्पा जिला पुलिस ने दो दिन पहले ही 11 छोटी बड़ी चोरियों का खुलासा करते हुए 03 शातिर चोरो को गिरफ्तार कर जेल की चारदीवारी के भीतर पहुँचा दिया था और यह तीनों चोर सक्ती के ही रहने वाले थे इन तीनो की गिरफ्तारी के बाद लगने लगा था की अब शायद चोरी का सिलसिला थम जाएगा मगर ऐसा हुआ नही।
रोज पैदा हो रहे नए चोर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे है ताजा मामला सक्ती थाना क्षेत्र के ढोलनार शासकीय प्राथमिक शाला का है जँहा सोमवार - मंगलवार की दरमियानी रात चोरों ने धावा बोल कर दो नग सिलींग पंखा सहित मध्यान्ह भोजन के लिए रखे 01 क्वींटल 06 किलो चांवल किमत लगभग 05 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया प्रधान पाठक त्रिलोकी नाथ गबेल की रिपोर्ट पर सक्ती पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शासकीय प्राथमिक शाला ढोलनार का प्रभारी प्रधान पाठक त्रिलोकी नाथ गबेल स्कूल की छुट्टी होने के बाद दिनांक 01 अगस्त 2022 की शाम 04.30 बजे स्कूल को बंद कर अपने घर चला गया था दिनांक 02 अगस्त 2022 को सुबह 09.00 बजे स्कूल आया तो देखा तो स्कूल का ताला टुटा हुआ था और दो नग सिलींग फेन , 01 क्वींटल 06 किलो चांवल को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था।


















