दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला , इंडिगो विमान के नीचे आई कार , ड्राइवर से पूछताछ जारी
नई दिल्ली , 03-08-2022 2:57:19 AM
नई दिल्ली 02 अगस्त 2022 - बीते कुछ दिनों विमानों में खराबी ने हवाई यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अलग-अलग एयरलाइंस के विमानों में लगातार तकनीकी खराबी से लेकर लापरवाही तक देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में एक और बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो के विमान के पहिये में एक कार आ गई। इस मंजर को जिसने देखा वो हैरान रह गया। खास बात यह है कि इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस घटना से पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।
इंडिगो विमान की इस लापरवाही को लेकर DGCA ने संज्ञान में लिया है इसके साथ ही इस मामले में अधिकारियों को जांच के भी आदेश दिए हैं।
इस हादसे के बाद कार ड्राइवर का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट भी कराया गया है। इस टेस्ट के जरिए पता चल की कोशिश की जा रही है कि कहीं कार ड्राइवर नशे में तो नहीं था। हालांकि, टेस्ट निगेटिव पाया गया। खास बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी घायल होने की कोई खबर नहीं है। न ही प्लेन को कोई नुकसान पहुंचा और ना ही कार में सवार किसी को चोट आई।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह इंडिगो की फ्लाइट पटना के लिए उड़ान भरने वाली थी। तभी एक कार उसके नीचे आ गई। कार विमान के पहिए से टकराने से बच गई। इसके बाद विमान ने पटना के लिए उड़ान भरी।

















