छत्तीसगढ़ में आसमान से गिरा आग का गोला , बना कौतूहल का विषय , मोबाइल में कैद हुई तस्वीर
बलरामपुर , 01-08-2022 1:01:39 AM
बलरामपुर 31 जुलाई 2022 - बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में आसमान में ऐसा गोला दिखाई दिया जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। गोला बिल्कुल आग की तरह जल रहा था और कई हिस्सों में बंटा हुआ था ऐसा लग रहा था वह आसमान से नीचे गिर रहा हो। लोगों ने जब इसे देखा तो उन्होंने अपने मोबाइल में इसे कैद किया और अब यह सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, रामानुजगंज और झारखंड की सरहद के ऊपर आसमान में अचानक यह दृश्य दिखाई दिया जो लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया। पहले सिर्फ एक गोला दिखाई दिया लेकिन धीरे-धीरे यह कई हिस्सों में बट गया और लोगों को यह समझ मे नही आया कि आख़िर यह है क्या।



















