बड़ी खबर , रेप के आरोपी और पुलिस के बीच मुझभेड , पुलिस ने मारी गोली
नई दिल्ली , 31-07-2022 12:09:50 AM
नई दिल्ली 29 जुलाई 2022 - नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से हुई मुठभेड़ में रेप का आरोपी गोली लगने से घायल हो गया. वह पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो रहा था. घायल आरोपी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
थाना सेक्टर 24 पुलिस और नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी के बीच हुई पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि कि बुधवार 27 जुलाई को थाना सेक्टर 24 इलाके में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस की ओर से तत्काल कार्यवाही की गई. घटना के बाद FIR दर्ज की गई और इसके बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया था।
पुलिस की ओर से बताया गया है कि अभियुक्त को मेडिकल परीक्षण के लिये जिला अस्पताल लाया गया था. यहां पर मेडिकल परीक्षण होने के बाद आरोपी को वापसी ले जाते समय आरोपी द्वारा अभिरक्षा से फरार होने की कोशिश की गई. आरोपी की ओर से पुलिस बल पर पत्थरों से हमला कर दिया गया. इसको लेकर पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की और इसी दौरान पुलिस बल द्वारा फायरिंग की गई, जिसमें 20 वर्षीय अभियुक्त शनि निवासी मोरना सेक्टर 35 नोएडा घायल हो गया. उसे पैर में गोली लगी है।
रेप के आरोपी के घायल होने के बाद उसे फौरन उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले पर थाना सेक्टर 24 पुलिस कार्यवाही कर रही है।

















