जंगल मे सजी जुए की महफ़िल पर पुलिस का छापा , 10 जुआरी रंगेहाथ गिरफ्तार , देखे नाम और पता
कोरबा , 28-07-2022 5:54:36 AM
कोरबा 27 जुलाई 2022 - SP कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु अभियान चलाने, सभी किस्म के अवैध कार्यों पर प्रभावी कार्यवाही करने, जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने तथा डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 27 जुलाई2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम नेवसा के नेवसा पाठ में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टॉफ मुखबीर द्वारा बताए स्थान को पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर रहे थे तभी जुआ खेल रहे लोग पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर 10 जुआड़ियान को मौके पर पकड़ा गया कुछ लोग पहाड़ जंगल का फायदा उठाकर भाग गये।
पकड़े गये जुआरियों के पास एवं फड़ से नगदी रकम 32 हजार 03 सौ रुपये नगद 52 पत्ती ताश एवं 01 नग बोरी फट्टी को मौके से बरामद किया गया। उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबध्द कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार जुआरियो का नाम और पता
01. हरिराम साहू पिता लखन लाल साहू उम्र 41 वर्ष साकिन नेवसा चौकी हरदीबाजार,
02. निखिल राठौर पिता अनिल राठौर उम्र 23 वर्ष साकिन हरदीबाजार दीपका रोड
03. भागवत कुमार प्रजापति पिता चैतराम प्रजापति उम्र 29 वर्ष साकिन हरदीबाजार,
04. नितिश पाण्डे पिता टीकाराम पाण्डे उम्र 21 वर्ष साकिन मुड़ापारा
05. दिनेश राठौर पिता मिट्ठूराम राठौर उम्र 47 वर्ष साकिन षिक्षक कालोनी हरदीबाजार
06. दलेष्वर सिंह राठौर पिता कौषल प्रसाद राठौर उम्र 40 वर्ष साकिन हरदीबाजार दीपका रोड
07. धनेष्वर भारद्वाज पिता फिरताराम भारद्वाज उम्र 27 वर्ष भिलाईबाजार
08. मुकेष कुमार यादव पिता स्व. सूरज प्रताप यादव उम्र 26 वर्ष साकिन हरदीबाजार पुरानी बस्ती
09. किशोर यादव पिता लखन लाल यादव उम्र 43 वर्ष साकिन बजरंग चौक सरईसिंगार
10. बाबी राठौर पिता रतन सिंह राठौर उम्र 30 वर्ष साकिन हरदीबाजार पुरानी बस्ती सभी चौकी हरदीबाजार, जिला कोरबा (छ.ग.)

















