छत्तीसगढ़ में एक और ज्वेलर्स हुआ उठाईगिरी का शिकार , उठाईगीरों ने शोरूम से 06 मंगलसूत्र किया पार
सूरजपुर , 26-07-2022 6:57:39 AM
सूरजपुर 25 जुलाई 2022 - सूरजपुर जिले के रामानुजनगर से चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। दो चोर ज्वैलरी दुकान से 6 नग मंगलसूत्र उड़ा ले गए। घटना आज सोमवार की सुबह 11 बजे चांदनी चौक स्थित श्रीराम ज्वेलर्स का है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच करते हुए चोरों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक चांदनी चौक स्थित श्रीराम ज्वेलर्स में आज सुबह 11 बजे दो लोग कुछ चांदी का सामान लेने के लिए दुकान आये और उन्होंने दुकानदार से चांदी का सामान दिखाने को बोले दुकानदार ने दोनों को सामान दिखाया फिर, दोनों ने बड़ी चालाकी से ज्वेलर्स संचालक को अपनी बातों को फंसा लिया। उसके बाद बातों ही बातों में दोनों ने नजरें चुराकर टेबल में रखे 6 नग मंगलसूत्र चुपचाप उठा लिया और वहां से निकल गए।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले की जांच करते हुए उठाईगीरों को पकड़ने के लिए जिले भर में नाकेबंदी कराई, ताकि उठाईगीर शहर से बाहर न भाग सकें। इसके साथ ही दुकान में लगे CCTV की मदद से चोरों की तस्वीर निकालकर दोनों की तलाश की जा रही है।



















