करंट से राजमिस्त्री की मौत , कांग्रेस जिला अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज
सरगुजा , 26-07-2022 3:40:59 AM
अम्बिकापुर 25 जुलाई 2022 - सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता के पॉली हाउस के बगल में मकान निर्माण के दौरान हाईवोल्टेज करंट लगने से मकान बना रहे राजमिस्त्री की मौत हो गई है।
दरसअल सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम करजी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा फार्मिंग के लिए पॉली हाउस का निर्माण किया जा रहा है साथ ही काम करने वाले मजदूरों के रहने के लिए मकान का निर्माण किया जा रहा है। इसी दौरान मकान निर्माण कर रहे राजमिस्त्री बसंत बेक 11 हजार केवी करेंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इधर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए पाया की बिना सुरक्षा मापदंडों के तहत निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। इसी को देखते हुए दरिमा पुलिस ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


















