छत्तीसगढ़ - इंसाफ पाने के लिए माँ की लाश को लेकर IG ऑफिस पहुँचा युवक , IG दफ्तर में मचा हड़कंप
सरगुजा , 22-07-2022 5:16:18 AM
अंबिकापुर 21 जुलाई 2022 - जमीन संबंधी मामले में कथित अपहरण के बीच एक महिला संदिग्ध अवस्था में अपने भाई के घर बेहोश हो गई और बाद में उसकी रायपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। इस पूरे मामले को लेकर बुधवार को पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया, जब मृतका का शव लेकर उसका बेटा IG ऑफिस के सामने गेट पर परिवार के साथ बैठ गया।
बेटे का आरोप था कि कुछ भू-माफिया जमीन बेचने का उसकी मां पर दबाव बनाव रहे थे और अपहरण कर ग्राम मजिरा में मामा (महिला धनकुंवर बाई के भाई) के यहां ग्राम मजिरा लटोरी में कई महीने से रखे थे। भू-माफिया ने 11 जुलाई को धनकुंवर को पेशी में जाने से मना किया और दूसरे दिन वह मजिरा में मामा के घर बेहोशी की हालत में मिली।
महिला को मेडिकल काॅलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया, जहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया। रायपुर में उसकी मौत हो गई। ग्राम मेंड्राखुर्द निवासी शत्रु नारायण ने मामले में गांधीनगर और लटोरी पुलिस पर समय रहते भू-माफिया पर अपहरण के मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।


















