एक एक कर तीन दोस्तो की हुई मौत , चौथे दोस्त का हॉस्पिटल में ईलाज जारी , जाने वजह
बिहार , 21-07-2022 12:43:32 AM
पटना 20 जुलाई 2022 - बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वहीं एक शख्स की हालत गंभीर है और उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी मृतक आपस में दोस्त थे परिजनो ने शराब पीने के बाद मौत की आशंका जताई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिस्कोमान कॉलोनी में चार दोस्त मंगलवार दोपहर को कुम्हरार से लौटे थे। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उनमें से विवेक (26) घर आकर सो गया और उसके बाद उठा ही नहीं। वहीं, उसके तीनों दोस्तों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जहां एक के बाद एक दो और युवकों ने दम तोड़ दिया। वहीं, बिस्कोमान कॉलोनी निवासी भोलू की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजन का आरोप है कि शराब पीने की वजह से उनकी मौत हुई है।
विवेक के परिवार वालों और एक अन्य दोस्त सनी ने आरोप लगाया कि चारों ने कुम्हरार में एक शख्स से शराब खरीदी थी। शराब पीने के बाद वे घर लौटे और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। फिर एक-एक करके तीन युवकों की जान चली गई। माना जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से उनकी मौत हुई।



















