सक्ती के प्रतिस्ठित वकील की पत्नी हुई ठगी का शिकार , ठगों ने जेवर चमकाने के नाम पर सोने की चार चूड़ियां कर दी पार
सक्ती , 19-07-2022 4:01:57 AM
सक्ती 18 जुलाई 2022 - इस वक्त सक्ती से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा अज्ञात ठगों ने सक्ती के नामी और प्रतिस्ठित वकील की पत्नी को डेढ़ लाख की चपत लगा कर फरार हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे दो अज्ञात लोग हटरी चौक के पास स्थित अधिवक्ता नरेश सेवक के घर पहुँचे और उनकी पत्नी श्रीमती बेनी देवी सेवक को पुराने बर्तनो को चमका कर नए जैसे करने की बात कही बर्तन चमकाने के बाद ठगों ने सोने की जेवरों को भी चमकदार करने की बात कही जिस पर बेनी देवी उनके झाँसे में आ कर लगभग डेढ़ लाख कीमत की सोने की चार चूड़ियाँ उन्हें साफ करने के लिए दे दी।
ठगों ने एक बर्तन में चूड़ियों के साथ पानी और कुछ केमिकल डाला और उसे ढक दिया और यह कह कर चलते बने की कुछ देर बाद बर्तन से चूड़ियाँ निकाल लेना।
कुछ देर बाद जब बेनी देवी सेवक ने बर्तन का ढक्कन हटाया तो उसमें से चूड़ियाँ गायब थी जिसके बाद उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ फिर उन्होंने इस बात की जानकारी अपने पति अधिवक्ता नरेश सेवक को दी नरेश सेवक की शिकायत पर सक्ती पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 , 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
इस मामले में सक्ती थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया की दोनो आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा , साथ ही रूपक शर्मा ने लोगो से यह भी अपील की है की वो ऐसे ठगों के झाँसे में ना आये और अगर कोई इस तरह से बर्तन या सोने के जेवर चमकाने आये तो उनकी जानकारी पुलिस को तत्काल दे।


















